खेल-खिलाड़ी

एशेज टेस्ट: स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 घोषित, दो नए खिलाड़ी होंगे डेब्यू

नई दिल्ली
 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज की महाजंग 21 नवंबर से शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. सीरीज ओपनर से एक दिन पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ इस मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आएंगे. ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदरल्ड पहली बार अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

जेक वेदरल्ड और ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू
ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदरल्ड पर्थ स्टेडियम में अपना पहले टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. डॉगेट ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 472वें क्रिकेटर होंगे, जबकि वेदरल्ड 473 नंबर की टेस्ट कैप पहनेंगे. ऑस्ट्रेलिया 2010-11 के न्यू ईयर टेस्ट के बाद पहली बार एशेज टेस्ट में एक से ज्यादा डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के साथ उतरेगा. उस मैच में उस्मान ख्वाजा और माइकल बीयर ने एक साथ डेब्यू किया था. वेदरल्ड के साथ ख्वाजा ओपनिंग करने उतरेंगे, जो उनके सातवें ओपनिंग पार्टनर भी होंगे. 31 साल का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले शेफील्ड शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा था.

दूसरी ओर, 31 साल के डॉगेट ने भी शानदार घरेलू फॉर्म के दम पर अपनी पहली इंटरनेशनल कैप हासिल की है. वह पिछले 18 महीनों से टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं और अब पैट कमिंस, जोश हेजलवुड के चोटिल होने से उन्हें मौका मिला है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. डॉगेट ने 50 मुकाबलों में 190 विकेट चटकाए हैं, जबकि वेदरल्ड के नाम 77 मैचों में 5322 रन दर्ज हैं. उन्होंने 13 शतक भी ठोके हैं.

ग्रीन-लाबुशेन की वापसी
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. ग्रीन एक साल पहले हुई पीठ की सर्जरी के बाद पूरी तरह से ऑलराउंडर के तौर पर अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी इस सीजन घरेलू क्रिकेट की शुरुआत में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 5 शतक लगाकर टेस्ट टीम नें अपनी जगह वापस हासिल की है. लाबुशेन को कैरिबियन में ऑस्ट्रेलिया के हालिया टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था. अब इस बल्लेबाज को उम्मीद होगी कि वह उस फॉर्म को फिर से हासिल कर सकें, जिसके चलते वह दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बैट्समैन बने थे.

एशेज सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डे-नाइट)
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर: एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: MCG, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी: SCG, सिडनी

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button