बिलासपुर के 17 सहायक उपनिरीक्षक बने उपनिरीक्षक

X
Action India31 March 2020 11:27 AM GMT
बिलासपुर। एएनएन (Action News Network)
प्रदेश के 109 एएसआई को एसआई में पदोन्नति दी गई है। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को आदेश जारी कर सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक पद में प्रमोशन दिया है।बिलासपुर के 17 सहायक उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक पद में प्रमोशन मिला है। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक गणपत पांडे, ओमप्रकाश सिंह, योगेश गुप्ता, रमेश शर्मा, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश गौतम, राम कुमार पटेल, राम चंद साहू, सुरेश कुमार तोमर, बोधन सिंह, संतोष सिंह, उमा, शंकर पांडे, दादूरैया सिंह, हरीश चंद्र सिंह, दया जेसवानी, प्रताप सिंह एवं हरिलाल चतुर्वेदी को उपनिरीक्षक पद में प्रमोशन दिया गया है।
Next Story