हिमाचल प्रदेश

एशियम गेम्स के पदक विजेता का किया सम्मान

टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
चीन के हांगझोऊ में 19 वें एशियन गेम्स 13 साल के बाद कुश्ती (ग्रीको रोमन) में कांस्य पदक विजेता पहलवान सुनील मलिक के लिए सोमवार को उनके गांव डबरपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी देवेंद्र कादियान रहे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूलमाला व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इसके बाद कादियान ने समारोह में स्कूटी भेंट कर पदक विजेता सुनील मलिक का मान बढ़ाया और कहा कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि गन्नौर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कादियान ने बताया कि पहलवान सुनील मलिक ने 5वीं कक्षा में पढ़ाई करते हुए पहलवानी में हाथ आजमाया और कड़ी मेहनत व लगन से गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहा है।

सुनील ने एशियन गेम्स में 87 केजी में देश प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। इससे पहले भी इसी साल रोमानिया कप में गोल्ड, अप्रैल में कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके है। साल 2020 में दिल्ली में हुई सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। उन्होंने बताया कि गत दिनों पहले देवा सोसायटी ने कुराड़ के हॉकी खिलाड़ी सुमित वाल्मीकि को भी स्कूटी भेंट की है। वहीं, मां अनिता देवी का कहना है कि बेटा सुनील मलिक अपने पिता के सपने को साकार कर रहा है। बेटे की उपलब्धि पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। वहीं, ग्रामीणों ने भी पहलवान सुनील मलिक को बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मेहर सिंह अखाड़ा रोहतक से कोच रणबीर ढाका, कोच रवि, कोच अमरजीत, दयानंद, सुनील सरपंच, नरेंद्र सरपंच, जिला पार्षद सतीश उर्फ सीता, पूर्व सरपंच हरिराम, पूर्व सरपंच रामचंद्र, जिले सिंह, आनंद, कृष्ण पहलवान बैंयापुर, हरदीप पहलवान, सतीश खेवड़ा, मंजीत डबरपुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button