असम में बाढ़ से हालात खराब, अबतक छह लोगों की गई जान

गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
असम में कोरोना महामारी के बीच बाढ़ से हालात काफी खराब हो रहा है। राज्य में बाढ़ से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दो दिनों से कुछ नदियों के जलस्तर में वृद्धि भी हुई है।राज्य के आपसा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या 11 से घटकर छह जिलों के 11 सर्किल के 348 गांवों 3,72,471 लोग प्रभावित हुए हैं।
इस दौरान 26,977 हेक्टर कृषि भूमि नष्ट हुई है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 195 शिविर बनाया गया है, जबकि राहत सामग्री वितरित करने के लिए 17,770 शिविर खोले गए हैं। इस दौरान 54,075 बड़े पशु, 21,669 छोटे तथा 1,02,390 पोल्ट्री प्रभावित हुए हैं। वहीं कई इलाकों में नदियों के तटबंध टूट गए हैं। साथ ही घर, सड़क आदि भी काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि, अब भी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में यह अनुमान जताया गया है कि आने वाले दिनों में बाढ़ के हालात में इजाफा हो सकता है।