हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 12 जून को विधानसभा ‘बाल सत्र’ का किया जाएगा आयोजन: कुलदीप सिंह पठानिया

टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के लिए 12 जून को शिमला विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 68 बच्चे भाग लेंगे। जिसमें बच्चों को एक दिन का बाल विधायक बनने का मौका मिला मिलेगा। यह बात उन्होंने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक पाठशाला घटासनी के गौरवशाली इतिहास एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उसकी सराहना की। उल्लेखनीय है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी की स्थापना 23 अप्रैल 1923 को की गई थी। विद्यालय के 100 वर्ष पूरा होने पर आज शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी का अतीत अत्यंत वैभवशाली है। यहां से विद्या अध्ययन करने के लिए अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर इस संस्था का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से उनका कर्मकौशल हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रर्दशित करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार तथा समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने हेतु कारगर उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को और मजबूत करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत व पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखी गई है। उन्होंने प्राथमिक स्कूल घटासनी के स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगों पर स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त स्थानीय पंचायत द्वारा रखी गई मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कमलाडी-बकलोह-घटासनी-कालापानी सडक के टायरिंग कार्य पर 80 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में हर एक गांव को सडक सुविधा से जोड?ा उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न सडकों के जीर्णोद्धार के लिए रखी गई मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया और घटासनी के खेल मैदान के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र घटासनी के भवन का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक विनोद कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। तथा स्कूल इतिहास की जानकारी से अवगत करवाया। इस मौके पर छात्रों व महिला मंडल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button