
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ की बैठक
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने गत दिवस को अपराह्न 1 बजे अपने कार्यालय कक्ष में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में जल शक्ति विभाग तथा पथ परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा मौके पर ही कई मुद्दों को सुलझाया गया। पठानियां ने विशेषकर अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा जिला चम्बा के जल शक्ति विभाग तथा पथ परिवहन निगम से सम्बन्धित लम्बित पड़े कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें समयवद्ध पूर्ण करने के निदेज्श दिए। पठानियां ने कहा कि जिला चम्बा सामरिक दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है यहाँ भी बाकि जिलों की तरह विकास में गति देना अनिवार्य है।
पठानियां ने अधिकारियों से बैठक में उठाए गए विषयों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कहा तथा बैठक के दौरान मौजूद उप-मुख्यमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इस बैठक में प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग ओंकार शर्मा, जल शक्ति विभाग की प्रमुख अभियन्ता अंजु शर्मा तथा विभाग के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर बैठक में मौजूद पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक रोहन चन्द्र ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष ने भटियात तथा जिला चम्बा में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए।जबकि अपराह्न 3 बजे कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चचाज् की तथा उन्हें सुलझाने के दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में गृह विभाग के सचिव अभिषेक जैन, पुलिस महानिदेशक हि.प्र संजय कुण्डू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) सतवंत अटवाल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी मौजूद थे।