31 वर्ष की सेवाओं के पश्चात उपायुक्त कार्यालय के सहायक रामचंद्र सेवानिवृत
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
कोई भी क्षेत्र हो सेवा देने के लिए परमात्मा अवसर प्रदान करता है हमें उस अवसर का मानव सेवा के लिए उपायोग करना चाहिये। ऐसे ही पंक्ति रामचंद्र पर स्टीक बैठती हैं। रामचंद्र जो उपायुक्त कार्यालय में बतौर सहायक करीब 31 वर्ष की सेवाओं के पश्चात शुक्रवार को सेवानिवृत हुए।
उनको विदाई देने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया व उन्हें खुशी पूर्वक विदाई दी। रामचंद्र चरखी दादरी के गांव पोंद खुर्द के मूल निवासी रहे हैं व उन्हें लंबे समय तक जिले में सेवा प्रदान कर हर व्यक्ति का मन मौहया।
उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें फूलों के मालाएं पहना कर गाजे -बाजे के साथ उनका स्वागत किया व उनकी रागनियों व चुटकले से उन्हें विदाई दी। इस मौके पर कार्यालय कर्मचारी एशसोशिएसन के प्रधान रणजीत जागलान, सुपरींडेंट निर्मला,जगबीर पूनिया,अनुप सिंह, चरण सिंह डीआरए, जोगिंद्र राठी , भरपूर सिंह,कृष्ण, अंकित गुलिया, पवन कुमार सुरोज रानी आदि मौजूद रहे।