नियमों के तहत कार्य करती है एसोसिएशन: संघ
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बैडमिंटन खिलाडियों के अभिभावकों पर संघ को बदनाम करने के आरोप लगाए है। बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संगठन के प्रदेश महासचिव रमेश ठाकुर व जिला सचिव सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि अभिभावकों द्वारा उनके बच्चों को मिक्स डबल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मगर जिला स्तर पर मिक्स डबल प्रतियोगिता का आयोजन ही नहीं हुआ ऐसे में बच्चों का चयन संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि बच्चों के चयन न होने की सूरत में मीडिया में जाकर अभिभावक द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान इन अभिभावकों ने प्रतियोगिता स्थल पर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी से बदसलूकी भी की जिस पर जांच जारी है।
एसोसिएशन ने कहा कि सिरमौर जिला में बैडमिंटन को लेकर संगठन पूरी तरह गंभीर है और समय.समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन निष्पक्ष तरीके से किया जाता है जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता है। वहीं बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया की सभी गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है गाइडलाइन के मुताबिक ही पदाधिकारी का चयन एसोसिएशन के भीतर किया जाता है।