आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने एनडीएमसी को दिए हस्तनिर्मित 6 हजार मास्क

नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीना विरमानी द्वारा संचालित आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को निगम को हस्तनिर्मित 6000 मास्क प्रदान किए। इस मौके पर विरमानी के साथ सोसाइटी के अध्यक्ष गुलशन विरमानी उपस्थित थे। एनडीएमसी की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रश्मि सिंह ने डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर स्थित कार्यालय में मास्क प्राप्त किए।
वीना विरमानी ने कहा कि आस्था वेलफेयर सोसाइटी लगभग 36000 मास्क अभी तक वितरित कर चुकी है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को वे सोसाइटी के माध्यम से 2500 मास्क वितरित कर चुकी हैं। अतिरिक्त आयुक्त सिंह ने आस्था वेलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने विरमानी द्वारा सोसाइटी के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक जागरुकता के कार्यों की सराहना की।