एथलेटिक्स भावना जाट ने कहा- आवेदन में गड़बड़ी के कारण रहने का स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन
नई दिल्ली। पैदल चाल की भारतीय खिलाड़ी भावना जाट ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की रहने के स्थान संबंधी नियमों को पूरा करने में विफलता के लिए गुरुवार को मोबाइल एप्लिकेशन में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया। इसी ऐप के माध्यम से उन्हें आवेदन भरना था और बाद में उनका फोन भी खो गया।
नाडा ने रहने के स्थान संबंधी जरूरी जानकारी देने में विफल रहने के कारण भावना को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है जिससे राष्ट्रीय महासंघ एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) को उन्हें बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप से हटाने को मजबूर होना पड़ा। भावना ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था और अगले महीने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों की सूची में शामिल हैं। जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा की 27 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता भावना को एएफआई ने नाडा से ‘रहने का स्थान संबंधी नियम की विफलता’ से जुड़ी अधिसूचना प्राप्त होने के बाद बुडापेस्ट से घर लौटने के लिए कहा है। विश्व चैंपियनशिप शनिवार से शुरू होगी।
भावना ने गुरुवार को बताया कि रहने का स्थान संबंधी नियम का पालन करने में विफलता जानबूझकर नहीं हुई। इस खिलाड़ी का आरोप है कि जिस ऐप पर फॉर्म भरने के लिए ओटीपी भेजा जाता है वह खराब है। भावना ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ। मैं कहीं गई थी। मुझे (मोबाइल) एप्लिकेशन पर ओटीपी नहीं मिला और बाद में मेरा फोन भी खो गया। यही कारण है कि मैं रहने के स्थान संबंधी अपनी जानकारी अपडेट नहीं कर पाई। भावना मई और जून में दो डोप परीक्षण से भी चूक गई थीं और उन्हें 2022 के अंत में जानकारी देने में विफलता की चेतावनी दी गई थी।
हाल ही में टोक्या ओलंपियन और 2021 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान सीमा बिस्ला पर ‘रहने का स्थान संबंधी नियम’ से जुड़ी विफलता के कारण नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। रहने के स्थान से संबंधी विफलताएं दो प्रकार की होती हैं – जानकारी देने में विफलता और छूटे हुए परीक्षण।
वाडा के नियमों के तहत 12 महीने की अवधि के भीतर रहने के स्थान संबंधी तीन विफलताओं- जानकारी देने में विफलता या छूटे हुए परीक्षण- का कोई भी संयोजन डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन है। इसके लिए दो साल के निलंबन की सजा है जिसे खिलाड़ी गलती के स्तर के आधार पर न्यूनतम एक साल किया जा सकता है। पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में शामिल खिलाड़ियों को अपने रात को रहने के स्थान का पूरा पता देना होता है।
साथ ही प्रत्येक स्थान का नाम और पूरा पता जहां वे प्रशिक्षण, काम या अन्य नियमित निर्धारित गतिविधियां करते हैं। आरटीपी खिलाड़ी को तिमाही के प्रत्येक दिन के लिए 60 मिनट की विंडो और स्थान की भी पहचान करनी होगी जिसके दौरान उन्हें परीक्षण के लिए उपलब्ध रहना होगा। रहने के स्थान और परीक्षण दायित्वों का अनुपालन करने में विफलता के परिणामस्वरूप नियम का उल्लंघन होगा। सीमा इस वर्ष की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए नाडा की आरटीपी सूची में थी लेकिन उसे तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) की सूची से हटा दिया गया। पिछले महीने नाडा ने कई विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता विनेश फोगट को 12 महीनों में पहली बार रहने के स्थान संबंधी विफलता के लिए नोटिस जारी किया था। विनेश दिसंबर 2022 से आरटीपी का हिस्सा हैं।