अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

अतीक की 8 करोड़ की प्रॉपर्टी होगी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में एक्शन

प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद की वर्षों पहले की दबंगई फिर सामने आई है। प्रयागराज जिले के करेली में प्लाटिंग करने वाले एक बिल्डर को धमकी देकर उसने करोड़ों की संपत्ति पहले अपने नाम करा ली थी। डीसीपी नगर ने इसका प्रमाण मिलने पर अब आठ करोड़ की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की शाहगंज में स्थित करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर से अनुमति मांगी है।

कुछ दिन पहले डीसीपी नगर दीपक भूकर को किसी ने सूचना दी थी कि करेली में अतीक अहमद की जमीन की प्लाटिंग चल रही है। पुलिस अफसर ने वहां पर काम रुकवा दिया। जांच करने पर पता चला कि आलम सहकारी समिति की प्रॉपर्टी पर प्लाटिंग हो रही है। उसके सचिव मंसूर आलम बताए गए। पुलिस की जांच में बिल्डर ने अतीक की दबंगई का खुलासा किया। पुलिस को बताया सहकारी समिति के नाम से प्लाटिंग करने पर अतीक ने कॉल कर धमकी दी थी। कहा था कि बिना उसको हिस्सा दिए प्लाटिंग करने पर मौत की सजा मिलेगी। अतीक से डर करकर सहकारी समिति की ओर से लगभग 500 वर्गगज जमीन अतीक के नाम कर दी गई थी। वर्तमान में इसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।  

डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि करेली की सोला मार्केट में स्थित इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा। पुलिस की ऑक्टोपस टीम यह पता लगा रही है कि अतीक की जमीन को कौन खरीद फरोख्त कर रहा है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने अतीक की करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी को कुर्क की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button