
गांव शामगढ़ में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल से 30 जून तक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला के गांव शामगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संयुक्त सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अप्रैल, मई व जून (तीन माह) के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सभी जिलों मे 1 अप्रैल से 30 जून तक जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सभी लाभाथीर्यों को पूरे भारत में सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह निर्णय लिए गया है कि सभी लोगों को इस योजना के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत 13000 करोड़ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 2250 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम दिए जा चुके है। यह योजना वास्तव में बहुत अच्छी व कल्याणकारी योजना है। इस योजना में 2024 वर्ष का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर बैंकवाईज टारगेट 12 करोड़ पीएमजेजेबीवाई तथा 35 करोड़ पीएमएसबीवाई का लक्ष्य सरकार द्वारा दिए गए है जिसको हम सब ने मिल कर पूरा करना है। इस लक्ष्य के तहत करनाल जिले के सभी 8 ब्लाक की 191 शाखाओं को 93844 पीएमजेजेबीवाई 261222 लोगों का बीमा करना है। दोनों योजनाओं में प्रीमियम कि राशि वार्षिक 456 रुपये है जो कि एक दिन का सिर्फ 1 रुपये 25 पैसे बनती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना जैसा कि हम सब जानते है कि प्रधानमंत्री की ओर से वर्ष 2014 से हमारे देश में प्रधानमंत्री जीवन जयोति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि की योजनाएं चल रही है जिनका आप सभी फायदा उठा सकते हैं। यह योजना सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दी जा रही है। इसका उद्देश्य देश के लोग अपने परिवार को अपने जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 मई से पहले से आपके खाते से प्रीमियम अपने आप काट लेता है। इसलिए आप अपने खाते में न्यूनतम राशी अवश्य रखें, जो कि 456 रुपये है। इसमें दो योजनाएं हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोति बीमा योजना। आपको सिर्फ बैंक संस्था को सहमति पत्र देना है, आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके खाते में पर्याप्त शेष राशि है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाना होता है।
कार्यक्रम में अंचल प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक चंडीगढ़ डॉ.राजेश प्रसाद, मण्डल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक करनाल जगजीत सिंह, उप मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक करनाल वेद प्रकाश बंसल, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुशील कुमार हन्दुजा, चीफ मेनेजर, पंजाब नेशनल बैंक करनाल प्रवेश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक तरावड़ी सुधीर वर्मा, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक करनाल राधेशाम गुप्ता एवं आसपास के सभी बैंको के अधिकारियों एवं ग्राम शामगढ़ के सरपंच गुल ढिल्लों, रविजीत ढिल्लों, बाल किशन, सुरेश कुमार एवं करनाल आरसेटी डायरेक्टर हरीश खरबन्दा, डायरेक्टर आर सेटी, हरीश खरबंदा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार चन्द्रमोहन व गाँव शामगढ़ एवं आसपास के गाँव के किसानों एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं तथा आर सेटी काछवा से आई परीक्षार्थियों ने भाग लिया।