तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
हामिद
चंबा : शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा में किया गया जिस की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित नड्डा ने की।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य जितेंदर जंदरोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य, समाज, और वातावरण इन सब के लिए हानिकारक है।
विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मत्यु और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान और तंबाकू युक्त पद्धार्थ का सेवन जानलेवा है। इस लिए जीवन का चयन करे तंबाकू का नहीं।
उन्होंने इस साल की थीम की के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफ्रें सस उन्होंने कहा कि तम्बाकूँ के इस्तेमाल को छोड?ा, हमे अपने घर से करते हुए पुरे समाज से तम्बाकू को जड़ से खत्म करना है उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, मुहँ का कैंसर, गले का कैंसर, हृदय रोग, खाने की नाली, मूत्रा शय, गुर्दा रोग फेफड़ों का रोग आदि रोगों के बारे में बताया जिन के होने का प्रमुख कारण तंबाकू हैं।
उन्होंने तंबाकू को छोडने के नुस्खे और तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा ऐक्ट 2003, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों का सर्टिफि केशन की भी जानकारी दी।