प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान। जिले की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जागरूकता शिविर यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जागरूकता शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जिले में अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड?े के लिए 30 जुलाई 2023 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक,सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकों द्वारा पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके।उपायुक्त गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 वार्षिक प्रीमियम अदा करना होता है तथा योजना के तहत यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु वगज् के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं योजना के तहत 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम अदा करना होता है। योजना के तहत प्राकृतिक मृत्यु पर 2 लाख राशि परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती है ।कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक, वाणिज्य बैंकों के अलावा भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक में बीमा करवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यदि कोई ब्यक्ति दोनों योजना में बीमा किया है तो उसे दोनों योजना का लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि वे 2 दिनों के भीतर पंचायत वाइज जागरूकता शिविर का शेड्यूल तैयार करें। उन्होंने जिले के सभी बैंकों को भी निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में सभी पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने लीड बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह अगली बैठक में जिले में इन दोनों योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों की संख्या के बारे भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिले में वर्तमान में 235 ग्राम पंचायतें हैं तथा 20 बैंको की 137 विभिन्न शाखाओं के अलावा 147 स्थानों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा उपलब्ध है।