जागरूकता शोषण से बचने का कारगर हथियार
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर में बच्चों को कई बातें सिखाई और बताई जा रही है ताकि उनके व्यक्तित्व का बेहतर निर्माण हो सके और वे राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को भी समझ सके। एनएसएस शिविर की कोआॅर्डिनेटर वंदना सरोच ने कहा की शिविर में दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जिला बाल सरंक्षण अधिकारी एनआर ठाकुर रहे। बतौर स्त्रोत व्यक्ति उन्होंने एनएसएस लड़कियों को कई सामाजिक मुद्दों पर जानकारी दी।
एनआर ठाकुर ने वालंटियर्स को स्वस्थ जीवन शैली, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिकधर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, पोषण, महिला हिंसा, बच्चियों का यौन शौषण, कन्याभ्रूण हत्या, महिला असमानता, सामाजिक कुरीतियों, गलत परंपराओं और अंधविश्वासों पर विस्तृत जानकारी दी। वंदना सरोच ने कहा की इस तरह की प्रभावशाली जानकारी से न केवल बच्चियों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा बल्कि उन्हें समाज में कैसे रहना है और कैसे अपने को शोषण से बचाना है बारे भी जागरूकता को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का हौंसला मिलेगा।