दिल्ली

जहांगीरपुरी के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने सीखें आपदा से बचने के उपाय

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के डी ब्लॉक सरकारी स्कूल में वर्ल्ड विजन इंडिया और डीएम, एसडीएम के द्वारा डिजास्टर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। एनडीआरएफ टीम के द्वारा जहांगीरपुरी में डीएम और एसडीएम के सहयोग से बच्चों को भूकंप आने पर वह कैसे बच सकते है और दूसरों की जान कैसे बचा सकते है। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।

इस मौके पर वर्ल्ड विजन से मिस्टर प्रेमलाल, प्रिसिंपल मेवा लाल, एसडीएम हेड क्वाईटर डीडीएमए-नार्थ राजेश आहूजा, मोहम्मद आबिद डीडीएमए, एनडीआरएफ टीम से सुमित इस्पेक्टर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वर्ल्ड विजन से मिस्टर प्रेमलाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ल्ड विजन संस्था समय-समय पर आयोजित करती रहती है। ताकि समाज के सभी वर्ग के लोग जागृत हो सके। उन्होंने आगे बताया कि सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं होता है। इसलिए सभी को सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और जरूरतमंद व निर्धन तबके की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने भी विचार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button