प्रिफाइनरी में विश्व टीबी रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने शुक्रवार को बड़े उद्देश्यपूर्ण ढंग से विश्व टीबी रोग दिवस मनाया। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एमएल डहरिया ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीबी मुक्त इंडियन आॅयल की शपथ दिलवाई गई। उसके उपरांत इंडियन आॅयल के हरित संकल्प को मजबूत करते हुए एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए डहरिया के नेतृत्व में टीम पीआरपीसी ने पानीपत रिफाइनरी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर पीआरपीसी अस्पताल, टाउनशिप में टीबी को लेकर सभी अनुबंध श्रमिकों एवं आउटहाउस निवासियों के लिए श्वसन रोगों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं डहरिया ने डॉक्टरों की टीम की मदद से पीआरपीसी अस्पताल, टाउनशिप में लगातार स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने के लिए टीम पीआरपीसी की सराहना की। टीम पीआरपीसी के इस तरह के प्रयासों से टीबी मुक्त इंडियन आॅयल परिवार पर इंडियन आॅयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैध के दृष्टिकोण को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर टीबी और फेफड़ों की बीमारियों के खिलाफ इंटरनेशनल यूनियन के हरियाणा राज्य तकनीकी सलाहकार अरिंदम चटर्जी ने पीआरपीसी का दौरा किया और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में रिफाइनरी प्रमुख डहरिया को शील्ड सौंपी।