हारे का सहारा है बाबा खाटू श्याम : प्रमोद मंगला
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति द्वारा दिल्ली खाटू श्याम धाम, जयपुर हनुमान मंदिर, श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम, श्री खाटू श्याम धाम के लिए बस यात्रा रवाना हुई। शनिवार को करनाल के मुगल कनाल स्थित खेड़ा चौक से श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति के प्रधान प्रमोद मंगला, उपप्रधान विकास गर्ग व समिति के सदस्यों द्वारा विधि.विधान से नारियल फोडकर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के प्रधान प्रमोद मंगला ने बस को झंडी देकर रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति हर माह बस यात्रा रवाना की जाती है।
समिति द्वारा पिछले पांच वर्षो से निरूस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं को श्री खाटू श्याम धाम, मेहंदीपुर बालाजी धाम, वृंदावन सहित विभिन्न धामों की यात्रा करवाई जा रही है। बस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से मात्र शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार बस यात्रा दिल्ली खाटू श्याम धाम, जयपुर हनुमान मंदिर, श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम, श्री खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुई है।
बस यात्रा दो दिन के लिए जा रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं के रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा हारे का सहारा है। सच्चे मन से जो भी भक्त खाटू श्याम धाम के दर्शन करने के लिए जाता है। बाबा श्याम उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। समिति के उपप्रधान विकास गर्ग ने कहा कि धार्मिक यात्रा करने से मन को शांति और घर में सुख समृद्धि आती है। धार्मिक यात्रा से सकारात्मक विचार पैदा होते हैं।