हरियाणा

बाबैन का सरकारी स्कूल सौन्दर्यकरण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर रहा प्रथम

टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र/बाबैन (दलबीर मलिक)

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाबैन अपने अकादमिक अनुशासन और उपलब्धियों के लिए तो जिले भर में अपनी विशेष पहचान रखता ही है, इस बार विद्यालय ने मुख्यमंत्री विद्यालय सौन्दर्यकरण प्रतियोगिता में भी, जिला स्तर पर प्रथम आकर बाजी मारी है. विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि ये एक कड़ी प्रतियोगिता थी, पर हमारे स्टाफ ने एक टीम के रूप में कार्य किया और बच्चों के साथ मिलकर इस बड़े सपने को साकार किया है. विद्यालय के अपने इतिहास में पहली दफे ये उपलब्धि हासिल की है. सी बी एस सी बोर्ड के सभी मानकों को पूरा करते हुए इस बाबैन के विद्यालय ने कार्य करने की एक अपनी ही शैली विकसित की है. ये शैली सुबह बच्चो के विद्यालय में प्रवेश से शुरू होकर, सुबह के प्रार्थना के सत्र के संचालन, फिर समुचित शिक्षण के लिए पाठ योजना से लैस तकनीक युक्त शिक्षण में, यहां की सुचारु प्रयोगशालाओं में, यहाँ के पुस्तकालय प्रबंधन से लेकर छुट्टी के समय बच्चो के निकलने तक में स्पष्ट दिखाई देती है. स्कूल के भवन और कुशलता को देखते हुए लगता है मानो किसी अच्छे बड़े निजी विद्यालय में आ गए हों. इस विद्यालय में सभी क्लास रूम स्मार्ट हैं और उन्नत ई-लाइब्रेरी है. विद्यालय की खासियत विद्यालय का भव्य प्रवेश द्वार, 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम, सुन्दर पार्क, हरेक कक्षा कक्ष में डिजिटल बोर्ड के साथ ही ग्रीन बोर्ड और नोटिस बोर्ड, विद्यालय द्वारा अपने से ही डिजाइन बच्चों की डायरी, आधुनिक सुविधाओं से लैस विज्ञान, कंप्यूटर, डीटीएच, एस्ट्रोनामी, आइटी प्रयोगशालाएं हैं।

प्रतियोगिता का परिणाम आते ही न केवल विद्यालय के स्टाफ और बच्चो में, मानो समूचे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव के सरपंच संजीव सिंगला ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य रमेश कुमार को बधाई दी है. प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान बलविंद्र और वर्तमान प्रधान जनक राज, वर्तमान सरपंच संजीव सिंगला के साथ ही पूर्व सरपंच मोती राम, ग्रामीणों और विद्यार्थियों का दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता अपने आप में एक अनूठी प्रतियोगिता है।
यह राजकीय विद्यालयों को शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता के लिए जिला के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में एक टीम ने विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया था. इस टीम में जिला शिक्षा अधिकारी, रोहताश वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, विनोद कौशिक के प्रतिनिधि, सीडीपीओ व वन विभाग से अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल थे. प्रधानाचार्य द्वारा इस उपलब्धि के लिए सबको शुभकामनाये दी और विद्यालय की ओर से एक संकल्प व्यक्त किया कि शैक्षणिक हो कि सह-शैक्षणिक, हर क्षेत्र में इस विद्यालय की ऐसी ही उपलब्धियों के लिए कड़ी लगन के साथ कार्य किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button