आरएस पब्लिक स्कूल में हुआ बेबी शो प्रतियोगिता
करनाल/टीम एक्शन इंडिया।
आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चो का बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रघुबीर सिंह विर्क द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतियोगिता बारे जानकारी देते हुए रवि विर्क ने बताया कि यह बेबी शो तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। प्रथम श्रेणी में ढाई साल से तीन साल आयुवर्ग, दूसरी श्रेणी में साढ़े 3 साल से चार साल आयुवर्ग और तीसरी श्रेणी में चार से 6 साल आयुवर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
बेबी शो प्रतियोगिता में करीब 300 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोई बच्चा डॉक्टर बनकर आया, कोई इंजीनियर, कोई स्वतंत्रता सेनानी और कोई देशभक्त। किसी की वेशभूषा अति सुंदर थी और कोई अपने श्रीमुख से कविता बोल रहा था। कैप्टन रविंदर सिंह विर्क ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस बेबी शो में तीन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 7500 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5 हजार रुपए, तीसरा पुरस्कार 2500 रुपए के साथ-साथ एक्टिव बेबी, हेल्दी बेबी, स्माइलिंग बेबी के साथ तीनों श्रेणी में कुल मिलाकर एक लाख का कैश अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए फूड स्टॉल प्लेस्टेशन और फंड राइट्स का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम बच्चों का शारीरिक परीक्षण किया गया, जिसमें उनकी आंख, वजन और लंबाई मापी गई। बच्चों की विभिन्न तराना की प्रतिभाओं को परखने के लिए बलून शूटिंग, कले स्केचिंग, रिम गेम और बबल गेम खेल का आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने बहुत आनंद लिया। विद्यालय के नर्सरी रिंग में कला प्रदर्शनी ने लोगों का मन मोह लिया। नए-मुन्ने बच्चों ने टॉय ट्रेन में बैठकर खूब आनंद उठाया।