आखिरकार मारा गया बगदादी, राष्ट्रपति ट्रम्प ने की पुष्टि

अमेरिका, एजेंसी | अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका द्वारा की गई स्ट्राइक में बगदादी मारा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल रात संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकवादी के साथ न्याय किया। अबू बक्र अल-बगदादी मारा जा चुका है। वह ISIS का संस्थापक और नेता था, जो दुनिया में सबसे क्रूर और हिंसक आतंकवादी संगठन था। समाचार एजेंसी एएफपी ने कहा है कि अभी भी अंतिम पुष्टि होना बाकी है। बड़ी बात यह भी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'कुछ बहुत बड़ा हुआ है'। वहीं, ट्रंप के ट्वीट से दुनिया में खलबली मच गई है। इस दौरान दुनिया भर में बगदादी के मारे जाने की खबर की चर्चा है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने ISIS आतंकी संगठन के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है। वहीं, बताया जा रहा है अमेरिकी सेना ने बगदादी को मार दिया है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक रेड की गई, जिसमें अमेरिकी सेना ने ISIS प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाया। अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि रेड में मारे गए लोगों की पहचान पुख्ता करने के लिए बायोमीट्रिक तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीएनएन ने एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी और एक सूचित स्रोत के हवाले से बताया कि यह घटना शनिवार को हुई थी। हालांकि, पहले भी बगदादी की मारे जानी की खबर सामने आ चुकी है, लेकिन समय-समय पर बाहर आकर बगदादी ने सबके दावों को झटका दिया है। तो जब तक बगदादी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आता है तो आ रही रिपोर्टों को सही मानना सही नहीं होगा। अभी भी बगदादी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अगर यह आतंक का सरगना मारा जाता है तो पूरी दुनिया के लिए ये एक बड़ी और सुखद खबर होगी।