दिल्ली

ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल में मनाया बैसाखी का पर्व

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) में बृहस्पतिवार को बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन व प्राचार्या गीता चोपड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं भी दी । इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत की धुनों पर समूह नृत्य गिद्दा, भांगड़ा , एकल नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । कार्यक्रम के दौरान देश व समाज के प्रति संविधान निमार्ता डॉ .भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी याद दिया गया । डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर लघु नाटिका के माध्यम से छात्रों ने ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। इसी मौके पर जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई ।
इस अवसर पर सुधीर जैन ने कहा कि बैसाखी का पर्व प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी को लेकर यह भी मान्?यता है कि वर्ष 1699 में इस दिन सिखों के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह ने पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि बैसाखी के दिन नई फसल के घर आने की खुशी में खुशियां और उत्सव मनाने की परंपरा है। बैसाखी पर्व नई फसल का त्योहार होने के साथ-साथ किसानों के सम्मान का भी पर्व है। यह दिन हमारे अन्नदाता के लिए समर्पित है। प्रत्येक विद्यार्थी के मन में किसान का सम्मान होना चाहिए। स्कूल परिसर में पैंथर हाउस की देखरेख में विशेष असेम्बली का आयोजन किया गया। इस दौरान भाविका, अंशिका, भूमि, परी, नव्या, सेजल, हिताक्षी, रेशु, सान्वी, अन्वी, प्रियांशी अनन्या, आदिति आदि छात्राओं ने गिद्दा, भांगड़ा आदि नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित किया। तीसरी कक्षा की छात्रा तनीषा ने कविता प्रस्तुत किया । इस दौरान चेतना, अंशुल, निखिल, शुभ, गौरांश, दीक्षांत, सक्षम, नीरज, आर्यन, हर्षिल, अभय आदि विद्यार्थियों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । चौथी कक्षा के छात्र अश्विन ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यापिका मधु, वर्षा, रूचि, निधि, संगीता, मीनू, प्रीति आदि ने प्रभावी भूमिका निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button