हरियाणा

भाजपा सरकार द्वारा सिरसा रैली की आड़ में संस्थान बंद करवाना तानाशाही: बजरंग गर्ग

  • रैली करना सबका अधिकार है मगर रैली की आड़ में व्यापार बंद करना सरासर गलत है

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सिरसा के व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 18 जून को अनाज मंडी में रैली की आड़ में धारा 144 लगाकर अनाज मंडी, पेट्रोल पंप, होटल व दुकानें बंद करवाना तानाशाही फरमान है.

सरकार की तरफ से स्पष्ट आदेश है कि जिस-जिस एरिया से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना-जाना होगा उस रोड पर सभी दुकानें व कारोबार बंद रहेंगे, जिसके कारण व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है. बजरंग गर्ग ने कहा कि सिरसा जिले में भाजपा सरकार की रैली का भारी विरोध है और जगह-जगह अमित शाह के विरोध में गांवों में काले झंडे व अमित शाह गो बेक के पोस्टर चिपकाए गए हैं. विरोध को देखते हुए सरकार ने पहले ही 130 जनप्रतिनिधियों को 107 व 150 की धारा के तहत नोटिस जारी किए हैं.

भाजपा सरकार रैली की आड़ में जनता व व्यापारियों को तंग करने में लगी हुई है जबकि रैली में जनता के बैठने के लिए जो कुर्सियां लगाई गई है उससे कहीं ज्यादा तो सरकार ने पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी व सरकारी कर्मचारियों की खोज लगा रखी है ताकि अमित शाह की गोहाना रैली जो फेल हुई थी उसी तरह सिरसा रैली भी फेल ना हो जाए. बजरंग गर्ग ने कहा कि रैली, जनसभा, मीटिंग करना सभी का अधिकार है मगर रैली की आड़ में व्यापारियों की दुकानें बंद करवाना सरासर गलत है. जिसका खामियाजा आने वाले समय में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

सरकार ने आदेश दिया है जो भी व्यक्ति आदेश की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. सरकार द्वारा रैली करने के लिए देश के इतिहास में ऐसा तानाशाही आदेश पहली बार किसी सरकार ने जारी है. इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान केदार पहावा प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी, युवा प्रधान संदीप मिंडा, प्रदेश सचिव सुधीर ललित आदि प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button