
बिशनगढ़ के सरकारी स्कूल में बाल रामलीला का हुआ मंचन
कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बिशनगढ़ में निपुण बाल रामलीला ,पीटीएम और टीएलएम एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।पीटीएम में अभिभावकों से बच्चों की प्रगति रिपोर्ट साझा की गई।निपुण बाल रामलीला के अंतर्गत “अंगद रावण”संवाद दृश्य का बच्चों द्वारा मंचन किया गया।
अध्यापक रमेश भट्ट ने बताया कि निपुण बाल रामलीला शिक्षा विभाग द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें संस्कारों के साथ साथ बच्चों का मौखिक भाषा विकास भी होता है। एसएमसी प्रधान श्रीमती सोनिया ने सभी बच्चों के अभिनय की खूब सराहना की और अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
अध्यापिका कुसुम लता ने टीएलएम एग्जीबिशन के माध्यम से अभिभावकों को कई रोचक जानकारियाँ साझा की।सभी अभिभावकों ने विद्यालय स्टॉफ की आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर रमेश भट्ट,अशोक कुमार, मोहित कुमार, श्रीमती कुसुमलता, पूजा,सोनिया, अनीता, बबीता, अंजू इत्यादि उपस्थित रहे।




