
बालोतरा को औद्योगिक उड़ान: पेट्रो जोन में निवेश से रोजगार के नए अवसर
बालोतरा
जिले में औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में रीको की औद्योगिक भूखंड प्रत्यक्ष आवंटन योजना से उल्लेखनीय सफलता मिली है। इस योजना के तहत राजस्थान पेट्रो जोन स्थित औद्योगिक क्षेत्र बोरावास कलावा प्रथम चरण में अब तक 11 औद्योगिक भूखंडों का सफलतापूर्वक आवंटन किया जा चुका है। इससे जिले में निवेश का माहौल मजबूत हुआ है और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जगी है।
इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा तीन अन्य औद्योगिक भूखंडों के लिए भी आवेदकों को ऑफर लेटर जारी कर दिए गए हैं। इन ऑफर लेटर के बाद संबंधित इकाइयों की स्थापना की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बोरावास कलावा प्रथम चरण में कुल 11 भूखंडों के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अधिकांश पर आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि शेष आवेदनों की जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शीघ्र आवंटन किया जाएगा।
केवल पेट्रो जोन ही नहीं, बल्कि बालोतरा जिले के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी प्रत्यक्ष आवंटन योजना के तहत कुल 15 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इससे साफ है कि जिले में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और वे यहां उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं। रीको के अधिकारियों का मानना है कि यह रुझान आने वाले समय में और भी मजबूत होगा।
रीको के अनुसार, अब तक किए गए सभी औद्योगिक भूखंड आवंटनों के माध्यम से कुल 67.69 एकड़ भूमि पर लगभग 43 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस निवेश से जिले में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना संभव होगी, जिससे न केवल उत्पादन गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।
इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद बालोतरा जिले में लगभग 700 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, औद्योगिक विकास से परिवहन, व्यापार, लॉजिस्टिक्स और सेवा क्षेत्र जैसे सहायक उद्योगों को भी लाभ होगा।
रीको की इस पहल से बालोतरा जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और जिले को एक नई औद्योगिक पहचान मिलेगी। आने वाले समय में पेट्रो जोन और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ने से बालोतरा राजस्थान के महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों में शामिल हो सकता है।




