हरियाणा

बैंक लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद खरखौदा में काबू

टीम एक्शन इंडिया
खरखौदा/सोमपाल सैनी
शुक्रवार को एसएजी
यूनिट,सोनीपत ने खरखौदा के रोहणा से बरोणा रोड पर एक ईट भट्ठे के पास एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश दीपक को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। दीपक पर कुंडली के एचडीएफसी बैंक में 38 लाख रुपये की लूट का आरोप है। झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा का निवासी दीपक बाइक पर सवार था। एसएजी यूनिट को दीपक को इनपुट मिला तो टीम हरकत में आ गई।

जिसके आधार पर क्राइम यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ की अगुवाई में उसका झज्जर से उसका पीछा करना टीम ने शुरू कर दिया। जिसे देखकर आरोपित भागने लगा और रोहणा बरोणा मार्ग पर आ पहुँचा। जहाँ पर उसने पीछा करने वाली टीम पर गोली चला दी। जबावी हमले में एसएटी की टीम ने भी गोली चला दी। जोकि दीपक के पैर में जा लगी। जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

दीपक कुंडली के एचडीएफसी बैंक में 38 लाख रुपये की लूट में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। टीम को जब उसके बारे में पता चला तो उसे पकड़ने के लिए पहुँची थी। लेकिन उसने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। मुठभेड़ में घायल दीपक को खरखौदा के सामान्य अस्पताल में लाया गया।

जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लिया जाएगा और आगे की जाँच की जाएगी। आपको बतादे की एसएजी यूनिट की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है। पुलिस के मुताबिक, दीपक की गिरफ्तारी से कई अन्य अपराधों की गुत्थी भी सुलझ सकती है। पुलिस अब दीपक से पूछताछ कर रही है ताकि उसके साथियों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button