बांकनेर: आनंद कुमार खत्री ने किया जनसंपर्क, मिला जनता का भरपूर प्यार
फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जनता ने दिया आशीर्वाद, नोटों की माला से हुआ स्वागत
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद कुमार खत्री ने बांकनेर के दादा माई वाला मंदिर में आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनसंपर्क के दौरान आनंद कुमार खत्री ने ओम विहार कॉलोनी, लामपुर बस्ती, लामपुर गांव, लामपुर एक्सटेंशन कॉलोनी में लोगों से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। साथ ही भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की उत्साह देखते ही बनता था। हर कोई कांग्रेस की नीतियों को बखान करने में लगा हुआ था।
आनंद कुमार खत्री का हुआ भव्य स्वागत: जनसंपर्क के दौरान आनंद कुमार खत्री जहां भी जाते हैं, उनका भव्य स्वागत किया जाता है। फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती और वोट का भरोसा दिलाती है। साथ ही कई जगह लोगों ने फूलों की माला, नोटों की माला डालकर आनंद कुमार खत्री का भव्य स्वागत किया।
वार्डवासियों का प्यार पाकर आनंद कुमार खत्री हुए भावुक
लोगों से मिल रहे अपार स्नेह और जनसमर्थन से आनंद खत्री बहुत खुश हैं। इस दौरान जब आनंद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे तो बोलते-बोलते उनकी आंखे भर आई। आनंद की साफ छवि और नेकदिली उनकी सबसे बड़ी ताकत है। युवा होने के साथ-साथ वो एक जुझारू कार्यकर्ता भी हैं। सभी के सुख-दुख में पहुंचते हैं।
विरोधियों पर जमकर साधा निशाना: आनंद कुमार खत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों सिर्फ जुमलों की राजनीति करती हैं। दिल्ली का विकास केवल कांगे्रस ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ चुनावी वादे किए हैं, जो आज खोखले साबित हो रहे हैं। आनंद कुमार खत्री ने कहा कि बीजेपी के बारे में क्या कहें। पिछले 15 सालों से दिल्ली की जनता उनकी कारगुजारियों से भली-भांति वाकिफ है। आनंद कुमार खत्री ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता आप और बीजेपी को सिरे से नकारकर कांग्रेस को सेवा का मौका देगी।