बांकनेर: श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बांकनेर गांव में श्री श्याम सेवा दल एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से गुरुवार को वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
श्री खाटू श्याम भगवान के भव्य संकीर्तन में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्री श्याम बाबा के समक्ष माथा टेका और मन्नते मांगी। महोत्सव में भजन गायक सुश्री रितु पांचाल, राहुल प्रजापति आदि ने श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भजनों की एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
संकीर्तन पश्चात आयोजित महा भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। बाहरी दिल्ली के बांकनेर गांव स्थित सामुदायिक विकास भवन में गुरुवार को श्री श्याम सेवा दल एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव व विशाल महाभंडारे काआयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया गया।
श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के चेहरे पर भक्ति का गजब उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री श्याम महोत्सव में भजन गायको में रितु पांचाल, राहुल प्रजापति आदि ने भगवान श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। दोपहर 12 बजे से बजे शुरू हुए महोत्सव में श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय के जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा।
श्याम संकीर्तन में श्याम रसोई, अलौकिक शृंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहे। देर रात तक चले महोत्सव का समापन महाआरती के साथ हुआ। इसके पश्चात विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
श्याम संकीर्तन महोत्सव में बाँकनेर वार्ड 2 से निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज, अशोक खत्री, डा. संजय, मनोज (मिन्टू), प्रदीप दहिया, योगेश खत्री, विरेन्द्र खत्री, संदीप (लवली), अमित कुमार भारद्वाज, अजय खत्री (निक्का), राज सिंह दहिया, मुकेश पंडित, राज सिंह सैनी, अनुज खत्री, डा. प्रवीण शर्मा, भीम सिंह खत्री, सागर खत्री, राजेश खत्री, डा. संदीप, डा. संजीव, डा. अजीत तोमर, सचिन खत्री, टोनी मिस्त्री, सुभाष चोटी वाला, अंकित सोनू नाई, अजय, रणबीर सिंह, प्रदीप सहरावत, पवन गोयल, अनिल खत्री, अर्जुन खत्री, जोगिंदर आढ़ती, प्रदीप खत्री,मनीष, जगबीर खत्री नवीन खत्री, प्रतीक खत्री, मनोज भारद्वाज, हर्ष दहिया, रोहित प्रजापत, दिनेश प्रजापत, तुषार सैनी, अंकित सक्सेना, शालिका अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सतीश शर्मा जसवंत भारद्वाज, दीपक राठी, दिनेश खत्री सहित हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।