इंटर विलेज व राज्य स्तरीय बॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का बंत सिंह ने किया शुभारम्भ
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
बरमाणा में एक माह तक चलने वाले गुग्गा मेला के शुरू होने के साथ ही खेल उत्सव को बढ़ावा देने के लिए एनवाईके नालग द्वारा हर वर्ष दो दिवसीय इंटर विलेज व राज्य स्तरीय बॉलीवाल खेलों का आयोजन भी करवाया जाता है। इसी कड़ी के चलते रविवार को जिला बॉलीवाल संघ के प्रधान व समाजसेवी बंत सिंह चंदेल ने बॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाडि से कहा कि ऐसे मेले के आयोजनों से जहां ग्रामीणों को मनोरंजन मिलता है वहीं इस तरह की खेलों से बच्चों को आगे बढ?े तथा कुछ सीखने की प्रेरणा भी मिलती है। खेलों को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी माना जाता है। खेल हमारी प्रगति को सुनिश्चित कर जीवन में सफ लता प्रदान करते हैं।आज सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में खिलाडि?ों के लिये नौकरियाँ पाने के कई अवसर है। खेल से न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि रोजगार एवं यश तथा सम्मान भी प्राप्त होता है। खेल द्वारा राजनीतिक लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान समय में लोगों के खेलों के प्रति नजरिये में काफी बदलाव आया है। खेल हमें विभिन्न प्रकार से शिक्षित भी करते हैं। इससे मानवीय मूल्यों का विकास होता है साथ ही खेलों द्वारा सामूहिक चेतना का भी विकास होता है क्योंकि खेल की मूल भावना यही होती है कि अकेले नहीं बल्कि समूह में खेलना, खेल द्वारा नेतृत्व करने की कला का भी विकास होता है।