हिमाचल प्रदेश

बदलाव: बार-बार आफेंस करने वालों के लिए बरमाणा थाना देगा कॉउंसलिंग

टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
जिले के बरमाणा थाना के अंतर्गत नशा तस्करों और नशीले पदार्थों के प्रसार को रोकने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए हर शुक्रवार को युवकों की काउंसलिंग दिन होगा। बरमाणा थाना के एस एच ओ इंस्पेक्टर रूप ला ल कथानिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलए जा रहे अभियान में काउंसलिंग योजना की पहल शुरू की है।बिलासपुर, युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे और अपराध की प्रवृति को रोकने तथा युवाओं को सदमार्ग पर लाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक नई शुरूआत की है जिसके तहत मार्ग से भटके युवाओं को कांउसलिंग के जरिए मुख्य धारा में जोड?े का प्रयास किया जाएगा।

इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारंभ थाना बरमाणा से हो गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेय गोकुल चंद्रन के दिशा निदेर्शानुसार बरमाणा में इस प्रयास को शुरू किया गया। हर शुक्रवार को उन युवाओं का थाना में तलब किया जाएगा जो किसी न किसी अपराध में थाना की किताबों में दर्ज है।

चूंकि मामला युवाओं के भविष्य का है इसलिए इन्हें रास्ते पर लाने के लिए यह मुहिम को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वहीं थाना बरमाणा प्रभारी रूप लाल कथानिया ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि गाहे बगाहे जाने अनजाने में युवा किसी न किसी गलत कार्य में संलिप्त हो रहे हैं तथा देर सेवर पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। इसके इन युवाओं का भविष्य धूमिल होना शुरू हो जाता है। लेकिन पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते यह युवा गलत और अनैतिक कार्यों को त्याग कर सदमार्ग अपना लें तो न सिर्फ समाज सुधरेगा बल्कि इन युवाओं का जीवन भी सुधरेगा। कथानिया ने कहा कि मार्ग से भटके युवा यदि सही रास्ते पर आ जाते है तो इनके परिवार के साथ-साथ विभाग के लिए भी यह बड़ी बात होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तुर्क की घर वापसी या रास्ते पर लाने के लिए पुलिस एक्सपर्टस की मदद भी लेगी।

समाज के बुद्धिजीवी लोगों को भी बुलाकर इन बच्चों को समझाने का प्रयास किया जाएगा ताकि सभ्य समाज की संरचना की जा सके। इसमें अब काफी कुछ बदलाव व काम भी नए तरीके से होगा।बार बार आॅफेंस करने व बेल आउट हुए युवकों को काउंसलिंग पर ज्यादा जोर देंगे। इसमें समाज के बुद्धिजीवी को बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल करने जा रहे है ताकि वे नशे से पीड़ितों व लिस्टिटेड युवाओं की मनोस्थिति के आधार पर काउंसलिंग करवा सके। नशे की लत में पड़े युवकों की काउंसलिंग हुई और नशा का सेवन न करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यहां देवी देवताओं का वास है एआप लोगों को अपने देवी देवताओं की पूजा कर और अपने समाज के बुद्धिजीवियों का आशीर्वाद लेकर नई जिंदगी की शुरूआत करें।

अब हम अपने आप में एक भयमुक्त माहौल पैदा करेगें। थाना बरमाणा प्रभारी रूपलाल पथानिया ने ऐसे युवाओं को लिस्टेड किया था, जो बार-बार झगड़े नशा नशीले पदार्थों में संलिप्त तथा अन्य आॅफेंस करते थे। अगले शुक्रवार को फिर इन युवाओं ने बताया कि अब हम स्वयं आएंगे और कुछ नया सोच करके दिखाएंगे। इन करीब 12 ऐसे नशा करने वाले युवाओं में 10 काउंसलिंग से प्रभावित हुए। हर शुक्रवार को अब बरमाणा थाना में काउंसलिंग होगी ताकि यहा आने में युवाओं को सकारात्मक भाव मिले और उनकी बात सुनने के बाद जैसे भी हो सके मदद मुहैया कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button