![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/12/ukldfkldfklsdkl.jpg)
हिमाचल प्रदेश
बीडीओ ने प्रशिक्षुओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
स्वीप के अंतर्गत सोमवार को आईटीआई बंगाणा परिसर में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रशिक्षुओं जिनके द्वारा अभी तक वोट नहीं बनाया गया है, उन्हें वोट बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र जेटली ने सभी को वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस दौरान 15 प्रशिक्षुओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाऊनलोड करवाई। इसमें 5 प्रशिक्षुओं द्वारा वोट बनाने के लिए फॉर्म भी लिए गए। बीडीओ सुरिंदर जेटली ने सभी से आह्वान किया गया कि जिन्होंने अभी तक वोट नहीं कनवाए हैं, वो जल्द अपना वोट बनवाना सुनिशिचित करें। इस अवसर पर पंचायत उपनिरीक्षक विजय कुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।