टेक एंड ऑटो

Paytm पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय रखें ध्यान

दिल्ली
Paytm पर UPI और RuPay का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है। कैशलेस इकोनॉमी को पुश करने के लिए जून 2022 में RBI ने क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ लिंक करने का ऑप्शन दिया था। QR Code स्कैन करके आप किसी को भी सीधा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। इससे यूजर की लाइफ काफी आसान होती है। साथ ही फंड ट्रांसफर करना भी काफी आसान हो चुका है, लेकिन इसके भी नुकसान हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं-

क्या होते हैं नुकसान?
ऐसा करने के कई नुकसान होते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इससे यूजर्स का फाइनेंशियल अनुशासन खराब होता है। यही वजह है कि आपको क्रेडिट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के बाद एक ही प्लेटफॉर्म से सारी पेमेंट हो जाती है और इससे क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है।

फायदे-
क्रेडिट कार्ड की मदद से UPI Payment करने के कई फायदे होते हैं। आमतौर पर ऐसी जगह पर इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है जहां पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेने की अनुमति नहीं होती है। उदाहरण के तौर पर सब्जी विक्रेता को क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट लेने की अनुमति नहीं होती, लेकिन उसके पास QR Code होता है तो आप वहां पर भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ये लोगों की काफी मदद भी करता है।

कैसे करें बचाव-
UPI Apps में आपको Spending Limit Manage करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। आप इसकी मदद से अपने खर्चों का बचाव कर सकते हैं। साथ ही इससे आपका कोई भी भारी नुकसान नहीं होगा। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से पहले सोचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button