मनोरंजन

Grammy Awards 2025 में बियोंसे ने ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए जीता बेस्ट कंट्री एल्बम, देखें विनर्स लिस्ट

लॉस एंजेलिस
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ. इवेंट को ट्रेवर नोआ ने होस्ट किया. म्यूजिक जगत के टैलेंटेड आर्टिस्ट्स और पॉप म्यूजिक के बड़े धुरंधरों को सम्मानित किया गया. बियोंसे ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए बेस्ट कंट्री एल्बम का अवॉर्ड जीता. सबरीना कारपेंटर ने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड अपने नाम किया.

क्यों शॉक्ड हुईं बियोंसे?

बियोंसे को उनके फेमस एल्बम 'काउबॉय कार्टर' के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (11) मिले थे. वो अपने करियर में 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. बेस्ट कंट्री एल्बम जीतने के बाद वो शॉक्ड दिखीं. उन्होंने इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा वो इसकी उम्मीद नहीं कर रही थीं.

चंद्रिका टंडन ने अनुष्का शंकर-राधिका वेकारिया को हराया

भारतीय-अमेरिकी चंद्रिका टंडन, वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोतो ने 'त्रिवेणी' के लिए 'बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. इस कैटिगरी में रिकी केज, रयूची सकामोटो, अनुष्का शंकर और राधिका वेकारिया भी नॉमिनेटेड थे. अवॉर्ड शो में चंद्रिका इंडियन अटायर में पहुंचीं. उनके ट्रैडिशनल लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

देखें विनर्स की पूरी लिस्ट…

– बेस्ट कंट्री एल्बम (काउबॉय कार्टर सॉन्ग) – बियोंसे

– बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) – सबरीना कारपेंटर

– बेस्ट कंट्री सॉन्ग – केसी मुसग्रेव्स

-बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चापेल रोअन

-बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लोरन) – शकीरा

–बेस्ट कंट्री ड्यूओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस (II मोस्ट वॉन्टेड)- बियोंसे और माइली साइरस

– बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) – डोएची

– बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग – वन हेललूजाह

– बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) – एमी एलन

– बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) – द रोलिंग स्टोन

– बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइक अस- केंड्रिक लैमर

– बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर

– बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय

– बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक

– बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स

– बेस्ट कंटेम्टपरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट आर्मर, टेलर ईगस्टी
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button