‘भगत सिंह-राजगुरू-सुखदेव को मिले शहीद का दर्जा’
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
शहीद सम्मान समिति द्वारा सुभाष चाौक, तिरंगा चाौक तथा बस स्टैण्ड पर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को पुष्पांजलि कर नमन करने के बाद तीनों को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर संकल्प पत्र भरवाये। संकल्प पत्र भरने को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया और लगभग पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने संकल्प पत्रों को भरकर अपने हस्ताक्षर किए। तीनों स्थानों पर समिति के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में आते-जाते राहगीरों ने स्वतंत्रता संग्राम के युवा नायकों को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति द्वारा हजारों की संख्या में संकल्प पत्र भरवाकर केन्द्र सरकार को भेजेगी ताकि शीघ्र इन योद्धाओं को शहीद का दर्जा देने को सरकार मजबूर हो। राजीव जैन ने कहा कि वैसे तो हर चाौक चाौराहों पर इनकी मूर्तियां स्थापित हैं, शहीदी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है परन्तु शहीद का दर्जा देने में सरकार हिचकिचाहट महसूस करती है। उन्होंने कहा कि जनता ने तो इन तीनों बलिदानियों को शहीद का दर्जा दिया है परन्तु अधिकारिक रूप से मिल जाये तो अंग्रेजों द्वारा इनके माथे पर लगाया गया आतंकवादी का टैग हट जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से चल रही यह मुहिम शहीद का दर्जा मिलने तक जारी रहेगी। शहीद समारोह के कार्यक्रमों में कृष्ण दुग्गल, राजेश, मुकेश, संदीप, सोनू, प्रदीप, शेखर, अशोक बागड़ी, सुभाष, संजय, अजीत, संदीप सोनी, प्रवेश आंतिल, सुरजीत, सुरेन्द्र मदान, अरविंद, योगी कर्णनाथ जी, मुकेश बत्रा, संजीव वलेचा, कुलदीप सैनी, मनोज धानिया, दिव्यांक जैन, दीपक खरब, संदीप शर्मा, अशोक, नीरज सोनी, सतबीर, लक्ष्मन, किरण बाला, चरण सिंह जोगी, पवन गुप्ता, हिमांशु, राजेन्द्र शर्मा, अतुल जैन, सीमा गोयल, महेश लूथरा, पवन स्वामी, जय प्रकाश शर्मा, राजबीर बबला आदि सैंकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।