अन्य राज्यराजस्थान
भजनलाल ने शपथ ग्रहण से पहले मनाए गणपति, मोती डूंगरी जाकर लिया गणेशजी से आशीर्वाद
जयपुर.
राजधानी जयपुर में राज्य के नए मुख्यमंत्री समेत दो उपमुख्यमंत्री आज एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की। समारोह में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व राज्य के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर प्रथम पूज्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत में बैरवा ने कहा किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले गणेशजी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों को बखूबी निभाएंगे। दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पद पर रहते हुए जो भी दायित्व मिलेगा उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर चलने की बात भी उन्होंने कही।