![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/07/ajit-yadav-1-copy.jpg)
दिल्ली
भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव ने अधिकारियों संग किया क्षेत्र का दौरा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बादली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजेश यादव के नेतृत्व में वार्ड 17 के निगम पार्षद अजीत यादव ने वार्ड 17 भलस्वा के समस्त क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को लेकर सिविल लाईन जोन के उपायुक्त राकेश कुमार, जोन के आला आधिकारीगण व एमसीडी, वर्क्स अधिकारी , फ्लड अधिकारी, होल्डिकल्चर अधिकारी, डीएमएस अधिकारी, सीएससी अधिकारी, मलेरिया अधिकारी व कई डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया। ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडेÞ। यादव ने कहा कि मैं क्षेत्र का समय-समय पर दौरा करता रहता हूं ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडेÞ।