भारत विकास परिषद ने महिला कोशल विकास केंद्र का किया शुभारंभ
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: भारत विकास परिषद गन्नौर शाखा द्वारा आहुलाना गॉव में किड्स प्ले स्कूल में महिला कौशल विकास केंद्र व सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया । प्रकल्प संयोजिका राज बाला , महिला संयोजिका मनीषा जैन, सह-संयोजिका काजल सिंघल, अनीता जिंदल, दीपिका शर्मा, उपाध्यक्ष संस्कार निशा कौशिक, शकुंतला कौशिक ने सेंटर का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति को कौशल सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा उद्देश्य है । गांव की 28 छात्राओं के साथ सेंटर का शुभारंभ किया गया है।
शिक्षिका ज्योति फ्री सेंटर में आने वाली छात्राओं को सिलाई सिखाएंगी और आत्मनिर्भर बनाएगी । उपाध्यक्ष संस्कार निशा कोशिक ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है। सही मायनों में नारी सशक्तिकरण तभी हो पाएगा जब उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। भारत विकास परिषद द्वारा किए गए कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की।
इस मौके पर परिषद के शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र कौशिक, उपाध्यक्ष सेवा संदीप सिंघल, उपाध्यक्ष सम्पर्क राजकुमार अग्रवाल, कृष्ण जिंदल, स्कूल संचालक भले राम शर्मा मौजूद रहे ।