भीम सैनी को जिला सुशासन प्रमुख बनाए जाने पर किया स्वागत
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भीम सैनी को जिला सुशासन प्रमुख बनाए जाने पर टीम राहगिरी ने फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि भीम सैनी शुरू से ही राहगिरी टीम के वरिष्ठ सदस्य रहे हैं। वह एक राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भी रहे हैं और जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उप प्रधान भी रहे हैं।
भीम सैनी ने जिला सुशासन प्रमुख (भाजपा) बनाए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। उनके साथ-साथ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लालए जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला का भी आभार व्यक्त किया।
भीम सैनी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समपर्ण के साथ अपना दायित्व निभाएंगे और सुशासन की नीतियों और कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। गौरतलब है कि उनके साथ-साथ सुभाष कोच को सुशासन उप प्रमुख बनाया गया है। उनका स्वागत करने के लिए टीम राहगीरी के सदस्य सुशील छाबड़ा कोच, सुरेश पूनिया, रजनीश चोपड़ा, डा. बीर सिंह, राजेश पिचौलिया, सरदार गुरप्रीत सिंह, शुभम गोयल, अजय यादव, एडवोकेट मनोज फोर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।