पंचमुखी महादेव, त्रिवेणी महादेव व कुड महादेव मंदिरों में जमकर हुआ भोले का गुणगान
टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर/ संगराय
श्रावण मास के पहले सोमवार को उपमंडल जोगिंद्रनगर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में भोलेनथ के दर्शनों को लोगों की भीड़ लगी रही। कतारों में खड़े होकर लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक बेलपत्र अर्पित किए। उपतहसील मकरीडी के तहत पड?े वाली ग्राम पंचायत लांगणा में स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर लांगणा में भोलेनाथ के दर्शनों को काफ संख्या में भीड़ उमड़ी। आज सुबह से ही आसपास व दूर दराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने पंचमुखी महादेव मन्दिर में शीश नवाया तथा लोगो ने भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए व पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन करके भोलेनाथ का गुणगान किया।
भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आए हुए लोगों ने खीर का प्रसाद भी ग्रहण किया। वहीं मंदिर कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह राणा ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार को विभिन्न स्थानों से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और भजन कीर्तन करके महिमाओ का भी गुणगान किया लडभडोल क्षेत्र के त्रिवेणी महादेव मंदिर व कुड महादेव मंदिरों में भी शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।