
भोपाल लव-ड्रग्स जिहाद कनेक्शन: विधानसभा पास से छिपा रहा था यासीन मछली की साजिश, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
भोपाल
राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी, अपहरण, मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अरेरा हिल्स पुलिस ने अब यासीन पर धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। यह मामला मध्यप्रदेश विधानसभा का पास फर्जी तरीके से अपने वाहन पर लगाने को लेकर दर्ज किया गया है।
विधानसभा पास लगाकर बनता था रसूखदार, वाहन भी जब्त
पुलिस के अनुसार, यासीन मछली खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए पत्रकार गौरव शर्मा के नाम से जारी विधानसभा पास को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में लगाकर घूमता था और लोगों पर रौब जमाता था। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने जब यासीन को गैमन इंडिया शोरूम के सामने शाही दरबार होटल के बाहर से पकड़ा, उस वक्त वह इसी विधानसभा पास लगी कार में सवार था।
तफ्तीश के दौरान जब मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि वाहन पर लगा पास उसके नाम पर जारी नहीं था, बल्कि गौरव शर्मा नामक पत्रकार के लिए अधिकृत था। शिकायत के बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने यासीन के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
पहले से दर्ज हैं गंभीर अपराध, ड्रग्स तस्करी से लेकर अपहरण तक शामिल
यासीन मछली पहले से ही एमडी ड्रग्स तस्करी, अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट, अड़ीबाजी, छेड़छाड़ और धमकी जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी है। 27 जुलाई को कोहेफिजा थाना में उसके खिलाफ अपहरण और लूट का केस दर्ज किया गया था। तलैया थाना में भी यासीन के खिलाफ मारपीट और धमकाने का प्रकरण है।
निशातपुरा थाने में कुछ महीने पहले एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला भी दर्ज कराया था। फिलहाल वह क्राइम ब्रांच की हिरासत में है और ड्रग्स तस्करी के मामले में पूछताछ जारी है। उसकी रिमांड 30 जुलाई को समाप्त हो रही है।
मोबाइल में दरिंदगी के वीडियो, पीड़ित युवतियों की पहचान शुरू
जांच के दौरान यासीन मछली के मोबाइल में कई युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार, इन वीडियो में दरिंदगी की झलक साफ दिखाई देती है। इनमें से कुछ युवतियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी काउंसलिंग भी करवा रही है, लेकिन वे अभी कानूनी शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रही हैं।
लव जिहाद और ड्रग्स तस्करी के गठजोड़ पर भी नजर
यासीन मछली का नाम ड्रग्स तस्करी के साथ-साथ लव जिहाद के मामलों में भी सामने आ रहा है। पुलिस को संदेह है कि वह सोची-समझी रणनीति के तहत युवतियों को फंसा कर ब्लैकमेल और अपराधों में शामिल करता था। अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए यासीन से गहन पूछताछ की जा रही है।