अन्य राज्यराजस्थान

रेलवे की बड़ी सौगात राजस्थान में एक साथ 22 नए रेलवे स्टेशन शुरू होने जा रहे हैं बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

 जयपुर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को रेलवे की बड़ी सौगात देने की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह देशभर के 500 स्टेशन व 1600 आरयूबी-आरओबी का एक साथ वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल, अजमेर मंडल और बीकानेर मंडल के कुल 22 रेलवे स्टेशन और 127 आरयूबी-आरओबी शामिल हैं।

देशभर में 2100 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

देशभर में पहली बार एक साथ 2100 स्थानों पर वचुअली लोकार्पण कार्यक्रम होगा। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी, कर्मचारी, आमजन व स्कूली बच्चे शामिल होंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के इन स्टेशनों का होगा लोकार्पण

– जयपुर मंडल: सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़।
– अजमेर मंडल: ब्यावर, फतेहनगर, जंवाई बांध, रानी, सोमेसर।
– बीकानेर मंडल: मंडी आदमपुर, भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button