
बिहार में बिजली पर बड़ा तोहफा: 1 अगस्त से 14 करोड़ लोगों को हर महीने 125 यूनिट फ्री
पटना
बिहार सरकार ने आगामी चुनाव से पहले एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त देगी। सीएम नीतीश कुमार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी जिसमें उन्होंने लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।"
1 अगस्त से लागू होगा फैसला, 1.67 करोड़ परिवार होंगे लाभांवित
नीतीश कुमार ने अपने ऐलान में स्पष्ट किया कि जुलाई माह के बिल से ही (जो 1 अगस्त से लागू होगा) राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इस योजना से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह कदम निश्चित तौर पर आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा खासकर बिजली के बढ़ते खर्चों के बीच।
सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाएगी सरकार
फ्री बिजली के साथ-साथ सरकार ने भविष्य के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली आपूर्ति को और अधिक विश्वसनीय बनाना है।
विशेष रूप से कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार खुद उठाएगी। शेष परिवारों के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इस पहल से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई खर्च नहीं लगेगा बल्कि एक अनुमान के अनुसार अगले तीन वर्षों में राज्य में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी जिससे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
पहले वित्त विभाग ने फ्री बिजली से किया था इनकार
यह दिलचस्प है कि इस घोषणा से पहले मंगलवार को बिहार सरकार के वित्त विभाग ने मीडिया में चल रही 100 यूनिट फ्री बिजली की खबरों को खारिज कर दिया था। वित्त विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि प्रति परिवार प्रति माह 100 यूनिट फ्री बिजली देने के किसी भी प्रस्ताव को सहमति नहीं दी गई है और ऐसी खबरें झूठी व भ्रामक हैं। हालांकि अब मुख्यमंत्री के इस बड़े ऐलान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।