अन्य राज्यबिहार

बिहार में बड़ी वोटर सूची छंटनी: 55 लाख नाम हटेंगे, 1 लाख वोटर ‘लापता’!

पटना

बिहार की मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण में अब तक 55 लाख नाम ऐसे पाए गए हैं जिनमें मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या वह स्थायी रूप से प्रदेश से बाहर चला गया है या नाम एक से अधिक जगह दर्ज है।

28 लाख मतदाता स्थायी रूप से प्रदेश से बाहर
आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सूची में दर्ज एक लाख नाम ऐसे हैं जिनमें मतदाताओं से सम्पर्क नहीं किया जा सका है। आयोग ने कहा है कि पुनरीक्षण के पहले चरण में मतदाताओं से गणना-फार्म भरवाने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि अब नजदीक है तथा सूची के 98.01 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म प्राप्त हो चुके हैं या उनके बारे में सूचना मिल चुकी है। आयोग के अनुसार 24 जून, 2025 तक की सूची के पुनरीक्षण में 20 लाख मतदाता मृत पाए गए है और 28 लाख मतदाता स्थायी रूप से प्रदेश से बाहर चले गए हैं। सूची के सात लाख मतदाताओं के नाम एक से ज़्यादा जगह पाए गए हैं।

15 लाख मतदाताओं ने गणना-फार्म भर कर वापस नहीं किए
आयोग के अनुसार, अब तक 15 लाख मतदाताओं ने अपने गणना-फार्म भर कर वापस नहीं किए हैं जबकि इसके लिए केवल दो दिन का समय बाकी है। इन्हीं भरे हुए फार्मों के आधार पर आयोग पहली अगस्त को प्रदेश की नई पुनरीक्षित मतदाता सूची का मसौदा जारी करने वाला है। आयोग ने कहा है कि बिहार के 7.17 करोड़ मतदाताओं (90.89 प्रतिशत) के फॉर्म डिजिटल रूप में उसके पोटर्ल पर चढ़ाए जा चुके हैं। आयोग ने कहा है कि गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण में प्राथमिक तौर पर ग़लत रूप से सम्मिलित सभी मतदाताओं की सूची और अब तक फ़ार्म ना भरने वालों की सूची को बिहार के सभी 12 प्रमुख राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स से 20 जुलाई को साझा किया जा चुका है।

ऐसे मतदाता जो इस समय अस्थायी रूप से बिहार के बाहर प्रवास कर रहे हैं, और अगर वे कहीं और के मतदाता नहीं बने हैं तो, अपना फ़ार्म उसकी बेबसाइट या मोबाइल ऐप ईसीआईनेट पर भर सकते हैं, या प्रिंट कर सकते हैं। ऐसे मतदाता अपना प्रिंटेड फ़ार्म भरकर अपने परिवार के माध्यम से भी बीएलओ तक भेज सकते हैं, या अपना प्रिंटेड फ़ार्म भरकर, हस्ताक्षर करके बीएलओ के फ़ोन पर व्हाट्सएप कर सकते हैं ।     

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button