
बिग बॉस 19 : दीपक चाहर की एंट्री, क्या मालती भी करेंगी सरप्राइज विज़िट?
मुंबई
तेज गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में पहुंचेंगे। 'वीकेंड का वार' के पहले एपिसोड (शनिवार) की समाप्ति के बाद रविवार के लिए जारी किए गए प्रोमो में शो के होस्ट और मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा, हमें दूसरे वाइल्ड कार्ड सदस्य का इंतजार था।
बिग बॉस 19 का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस हफ्ते आठ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। इनमें नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे शामिल हैं। 'वीकेंड का वार' के दूसरे एपिसोड में सलमान आज इस शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा करेंगे।
बिग बॉस के घर पहुंचे दीपक चाहर, बहन की होगी एंट्री!
इससे पहले बिग बॉस की तरफ से जारी किए गए रविवार के प्रोमो में दूसरे वाइल्ड कार्ड सदस्य को लेकर सलमान चर्चा करते दिखे। दिलचस्प बात यह है कि वह यह चर्चा दिग्गज गेंदबाज दीपक चाहर से कर रहे हैं। फैंस आज के एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि दीपक अपनी बहन मालती चाहर को बिग बॉस के घर में छोड़ने आए हैं। हालांकि, शो की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कौन हैं मालती चाहर?
मालती का जन्म 15 नवंबर, 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था और वह एक खेल-प्रेमी परिवार में पली-बढ़ीं। मालती न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और फिल्म निर्माता भी हैं। वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। मालती को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मालती फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट थीं और उन्होंने फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 में मिस फोटोजेनिक का खिताब भी जीता। इसने मनोरंजन उद्योग में उनके करियर के लिए दरवाजे खोल दिए।
इन फिल्मों में किया काम
बाद में मालती ने अभिनय की ओर रुख किया और 2018 में अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'जीनियस' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। साल 2022 में, उन्होंने अरविंद पांडे द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'इश्क पश्मीना' में अभिनय किया। अभिनय के अलावा, मालती ने फिल्म निर्माण में भी रुचि दिखाई है। उन्होंने लघु फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है।