
इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर: 64 अपराधी ढेर, पुलिस एक्शन से हिला देश!
ब्राजील
देश में कई बड़े-बड़े एनकाउंटर हुए हैं. लेकिन, बीते दिन इतिहास का एक सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें कम से कम 64 क्रिमिनल्स को पुलिस ने ढेर कर दिया. इस एक्शन में हालांकि पुलिस के भी कुछ जवानों को अपनी जान देनी पड़ी. यह घटना अपने देश का नहीं बल्कि हजारों मील दूर ब्राजील की है. दरअसल, ब्राजील के रियो डी जेनेरो में संगठित अपराध के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार ब्राजीलियाई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. यह कार्रवाई शहर के उत्तरी इलाकों, विशेष रूप से एलेमाओ और पेनहा कॉम्प्लेक्स फेवेला क्षेत्रों में केंद्रित थी, जहां कमांडो वर्मेल्हो (रेड कमांड) नामक अपराधी संगठन का वर्चस्व है. रियो डी जेनेरो के गवर्नर क्लाउडियो कास्ट्रो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए.
अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कम से कम 42 राइफलें भी बरामद की गईं. मंगलवार दोपहर को एक्स पर एक पोस्ट में कास्ट्रो ने इस कार्रवाई को रियो डी जेनेरो के इतिहास की सबसे बड़ी ऑपरेशन करार दिया. राज्य सरकार ने एक्स पर एक लंबे थ्रेड में बताया कि यह अभियान कमांडो वर्मेल्हो के क्षेत्रीय विस्तार का मुकाबला करने के लिए एक साल से अधिक समय से तैयार किया जा रहा था. इसमें 2,500 से अधिक सैन्य और सिविल पुलिसकर्मी शामिल थे. कमांडो वर्मेल्हो ब्राजील का सबसे पुराना सक्रिय अपराधी संगठन है, जिसका नाम रेड कमांड 1985 तक चले सैन्य तानाशाही के दौरान जेलों में बने वामपंथी कैदियों के संगठन से प्रेरित है.
इनसाइट क्राइम थिंक टैंक के अनुसार, यह संगठन अब एक विशाल ट्रांसनेशनल अपराधी नेटवर्क बन चुका है, जो ड्रग तस्करी और वसूली में लिप्त है. हाल के वर्षों में राज्य की कार्रवाइयों और अन्य अपराधी मिलिशिया के साथ बढ़ती हिंसा से यह जूझ रहा है. कार्रवाई के दौरान स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही. रॉयटर्स द्वारा जारी वीडियो में एलेमाओ फेवेला से काले धुएं के विशालकाय स्तंभ उठते दिखाई दिए. बाद में ली गई तस्वीरों से पता चला कि ये धुएं जले हुए वाहनों से निकल रहे थे, जिन्हें गैंग ने बैरिकेड के रूप में इस्तेमाल किया था.
रियो डी जेनेरो पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मंगलवार को कम से कम 81 लोग गिरफ्तार किए गए.अधिकारीयों का दावा है कि गैंग ने कार्रवाई का जवाब देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. राज्य सरकार ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि प्रतिशोध में अपराधियों ने पेनहा कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधिकारियों पर ड्रोन से हमला किया.




