
बिहार चुनाव: बीजेपी की पहली सूची जारी, 71 उम्मीदवार घोषित, सम्राट चौधरी को मिला तारापुर से टिकट
पटना.
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रामकृपाल यादव को भी टिकट मिला है. रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है. बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है. वहीं नीरज बबलू छातापुर से चुनाव लड़ेंगे.
तारापुर से सम्राट तो दानापुर से राम कृपाल को मिला टिकट
बीजेपी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, विजय सिन्हा को लखीसराय, सिवान से मंगल पांडेय, दानापुर से राम कृपाल यादव को और गया शहर से डॉ प्रेम कुमार को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, पार्टी ने अपने सीनियर नेता नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवार
विजय कुमार सिन्हा – सीट: लखीसराय
सम्राट चौधरी – सीट: तारापुर
रामकृपाल यादव – सीट: दानापुर
डॉ. प्रेम कुमार – सीट: गया टाउन
तारकिशोर प्रसाद – सीट: कटिहार
आलोक रंजन झा – सीट: सहरसा
मंगल पांडेय – सीट: सीवान
यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को टिकट:
1.बेतिया से रेणु देवी
2. परिहार से गायत्री देवी
3. नरपतगंज से देवंती यादव
4. किशनगंज से स्वीटी सिंह
5. प्राणपुर से निशा सिंह
6. कोढा से कविता देवी
7. औराई से रमा निषाद
8. वारसलीगंज से अरुणा देवी
9. जमुई से श्रेयसी सिंह