बिहार-मुजफ्फरपुर की वूशु टीम ने जीते तीन मेडल, नई दिल्ली में हुई 68वीं नेशनल स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर.
बिहार के वूशु खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाया है। 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में बिहार के खिलाड़ी ने कुल तीन मेडल जीते हैं। आपको बता दें कि त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में नौ से 13 दिसंबर की शाम तक के आयोजन किया गया। इसमें पूरे भारत से लगभग 43 टीम, जिसमें विभिन्न राज्य तथा अलग-अलग बोर्ड ने भाग लिया।
इसमें कुल 700 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे थे और इस प्रतियोगिता में बिहार वुशू टीम ने तीन पदक अपने नाम कर बिहार का नाम गौरवान्वित किया, जिसके बाद एक बार फिर से सूबे का नाम ऊंचा हो गया है। आपको बता दें कि बिहार के जिन खिलाड़ी ने पदक को जीता है, उसमें से मुजफ्फरपुर नालन्दा और बक्सर जिले की खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी में से आश पाहुजा अंडर 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक, प्रियांशु कुमारी अंडर 48 किलो के भार वर्ग में कांस्य पदक और वहीं कुमकुम कुमारी अंडर 40 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। इस मौके पर टीम कोच पंडित विनय कुमार देवचंत, गेशु कुमारी तथा टीम मैनेजर अनूप कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि हमारी टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस दौरान में प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। यह 5 दिवसीय प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह किया गया। बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सचिव सुमन मिश्रा, सह सचिव सुनील कुमार, राजेश प्रसाद ठाकुर उपाध्यक्ष मुकुट मनी डॉ. बी प्रियम एवं संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी है और बताया कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि बिहार ने वूशु में अपना दबदबा को दिखाया है।