राष्ट्रीय

Bihar Politics Live Updates: नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ लेंगे शपथ

पटना.

बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नई सरकार में बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे।

इस नई सरकार को जीतनराम मांझी ने भी अपना समर्थन दिया है। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। भाजपा ने पिछड़े समाज से आने वाले सम्राट चौधरी और भूमिहार नेता विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। विधायकों की मीटिंग में रविवार को यह फैसला हुआ है। नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार बनाने के लिए गवर्नर को जो समर्थन की चिट्ठी सौंपी है, उसमें 128 विधायकों का समर्थन है। आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए सिर्फ 122 विधायकों की आवश्यक्ता होती है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं।

अस्वाभाविक था RJD-JDU का गठबंधन : सुशील मोदी
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं। मुझे मालूम था कि RJD-JDU का अस्वाभाविक गठबंधन है। भाजपा और JDU मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी।अगले कुछ घंटों में नई सरकार का गठन हो जाएगा।"

नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
बिहार में नीतीश कुमार ने नौवीं बार सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ आज गवर्नर से मिलकर दावा पेश किया है। इस दौरान जीतनराम मांझी भी उनके साथ मौजूद रहे।

नीतीश कुमार को चुना गया एनडीए विधायक दल का नेता
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया है। अब वह समर्थन की चिट्ठी गवर्नर को सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button