अन्य राज्यछत्तीसगढ़
बीजापुर : सुरक्षाबल के जवानों पांच किलो का आईईडी किया बरामद, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय
बीजापुर.
गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार में सुरक्षाबल के जवानों ने एक पांच किलो वजनी आईईडी बरामद किया। इसे बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। मंगलवार को एरिया डॉमिनेशन के लिए डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रेड्डी व कमकानार की ओर निकली हुई थी।
इसी बीच दोपहर के वक्त डी-माईनिंग के दौरान जवानों ने कमकानार से करीब एक किमी पूर्व पगडंडी मार्ग से पांच किलो का एक आईईडी बरामद किया, जिसे बीडीएस 222 की टीम द्वारा उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार में सुरक्षाबल के जवानों ने एक पांच किलो वजनी आईईडी बरामद किया। इसे बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। मंगलवार को एरिया डॉमिनेशन के लिए डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रेड्डी व कमकानार की ओर निकली हुई थी।