अन्य राज्यछत्तीसगढ़
दुर्ग में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत के बाद परिजन रो-रो कर बेहाल
दुर्ग.
दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुंदनी शासकीय स्कूल के सामने सड़क हादसे में दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों में उर्मिला यादव (33) और उसका बेटा 10 वर्षीय शामिल है। बताया जा रहा है कि उर्मिला अपने पति मोहन यादव और बेटे बयांस के साथ अपनी बहन बिमला से मिलकर आ रही थी। इसी दौरान उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। उर्मिला और उसके बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायल मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।